भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब वे अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में जमा शेष रकम को आसानी से निकाल पाएंगे। यह सुविधा 31 मार्च तक शुरू हो जाएगी। एनपीसीआई ने इसके लिए सभी भुगतान सेवा प्रदाता बैंकों और ऐप कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
अभी निकालने की सुविधा नहीं थी : वर्तमान में, यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता को अपने वॉलेट में रकम तो डाल सकते हैं लेकिन उसे वापस निकालने का कोई विकल्प नहीं मिलता। अगर कोई गलती से ज्यादा राशि डाल देता था या उस राशि को वापस लेना चाहता था, तो उसे परेशानी होती थी। राशि को वापस पाने के लिए उपयोगकर्ता को पहले अपना यूपीआई लाइट खाता बंद करना पड़ता था। लेकिन नई सुविधा शुरू होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें भुगतान सेवा प्रदाता बैंकों और ऐप्स कंपनियों से कहा गया है कि वे 31 मार्च 2025 तक ट्रांसफर आउट यानी यूपीआई लाइट खाते से पैसे निकालने की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए शुरू करें। इसके जरिए ग्राहक यूपीआई लाइट खाते को बंद किए बिना अपने वॉलेट में जमा रकम को बैंक खाते में भेज सकेंगे। जल्द ही यह विकल्प सक्रिय हो जाएगा।
क्या है यूपीआई लाइट
यह डिजिटल भुगतान का तरीका है, जिसे छोटे-मोटे लेनदेन के लिए बनाया गया है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो रोजाना कम राशि के भुगतान करते हैं। वर्तमान में, यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम 2,000 तक की राशि रखी जा सकती है व प्रति लेनदेन अधिकतम 500 रुपये का भुगतान किया जा सकता है।