हरदोई। एक सवाल का जवाब न दे पाने पर निजी स्कूल के शिक्षक पर तीसरी के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि संस्कृत के शिक्षक ने बेटे को पीटा और मुर्गा बनाकर उसके ऊपर बैठ गए। इससे 10 साल के छात्र का पैर टूट गया। परिजनों की शिकायत पर बिलग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना शनिवार की बिलग्राम के बिरौरी गांव के निजी स्कूल की है। साथी छात्रों की सूचना पर परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत की।