13 March 2025

15 मार्च को भी होली के अवकाश की मांग


लखनऊ। परिषदीय एवं माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने शनिवार 15 मार्च को स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग की है। शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों ने अपने-अपने संगठनों के माध्यम से मांग की है कि विश्वविद्यालयों की तरह प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज में भी 12 से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। संगठनों ने लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों का हवाला देते हुए कहा है कि वहां होली का अवकाश 12 मार्च से 15 मार्च तक है।



ऐसे में बच्चों के अवकाशों को लेकर इतना भेदभाव क्यों? दोनों शिक्षा निदेशकों को भेजे ज्ञापन में संगठनों ने लिखा है कि बच्चों से उनका बचपन तो न छीनें....उन्हें भी त्योहार मनाने दें। विदित हो कि परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में होली का अवकाश 13 से 14 मार्च हो ही है।


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होली अवकाश को 15 मार्च तक बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि शासनादेश के अनुसार 13 और 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित है, और 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश के अंतर्गत होली का अवकाश है। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिषदीय विद्यालयों में 13 और 14 मार्च को घोषित होली अवकाश को बढ़ाकर 15 मार्च तक करने का अनुरोध किया था।


यह अनुरोध आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से किया गया था, जिसका संदर्भ संख्या 18157250033683 है। परिषद के सचिव ने एसोसिएशन को भेजे गए पत्र में कहा है कि परिषद कार्यालय द्वारा 26 दिसंबर 2024 को जारी अवकाश तालिका में होली अवकाश की तिथियां पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं।