परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा की 250 कॉपियां गायब

बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब होने की जानकारी मिली है। जमा करने ले जाते समय रास्ते में कहीं गिर जाने की बात केन्द्र व्यवस्थापक ने बतायी है। यह लापरवाही है।

-विशाल भारद्वाज, डीएम, कुशीनगर



कुशीनगर,   कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर परीक्षा के बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी की ढाई सौ के आसपास कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों के टाइम एंड मोशन के तहत एवं RTE नियमानुसार समय परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र

ये भी पढ़ें - NCTE counter affidavit ~ राज्य सरकार या केंद्र सरकार किसी को छूट नही है NCTE द्वारा बनाए गए minimum qualifications में छूट देने की तो आज ये NCTE ने साफ़ कर दिया है।

यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इसकी सूचना डीआईओएस को दे दी है। डीएम ने इसे लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कसया को भी पुलिस के साथ कॉपियां खोजने में लगाया गया है। उधर, इस संबंध में बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि उक्त विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को कराई जाएगी।


शुक्रवार को सोहसा मठिया परीक्षा केन्द्र पर ढाई से तीन सौ के बीच छात्रों ने हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का बंडल बनाकर केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद उन्हें जमा करने के लिए संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज, कुशीनगर के लिए निकले। जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया के प्रधानाचार्य ने बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर बताया कि वह स्कूल से अंग्रेजी की कॉपियां लेकर चले थे मगर कॉपियों का बंडल शायद कहीं गिरकर गायब हो गया है।