23 March 2025

स्कूलों में छोटा मैदान तो भी पास हो सकेगा नक्शा

लखनऊ, राज्य सरकार शहरों में स्कूलों में छोटा खेल का मैदान होने पर भी नक्शा पास करने की तैयारी में है। अभी 2000 वर्ग मीटर भूमि की अनिवार्यता है, इसे 1000 वर्ग मीटर करने की तैयारी है। देश के कुछ राज्यों में तो मात्र 40 वर्ग मीटर खेल का मैदान होने पर ही नक्शा पास किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - सैलरी अकाउंट का फायदा: स्टेट बैंक ने दुर्घटना में मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का सहयोग अपने वेतन खाते को सैलरी एकाउंट में जरूर परिवर्तित कराएं

ये भी पढ़ें - कक्षा आठ का हिंदी का प्रश्न पत्र भी हल नहीं कर सके गुरुजी

उच्च स्तर पर इसको लेकर प्रस्तुतीकरण हो चुका है। इसमें सहमति बनने के बाद जल्द ही भवन विकास उपविधि में इसका प्रावधान किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च प्राथमिक स्कूलों में 500 वर्ग मीटर और इंटर कॉलेजों में 1000 वर्ग मीटर भूमि पर खेल मैदान की अनिवार्यता है। उत्तर प्रदेश में पुराने मानक यानी इससे दोगुना भूमि होने पर ही नक्शा पास किया जा रहा है। इसके चलते शहरों में स्कूल नहीं खुल पा रहे हैं। शासन में पिछले दिनों प्रस्तावित उत्तर प्रदेश भवन निर्माण, विकास उपविधि का प्रस्तुतीकरण में सुझाव दिया गया कि देश के अन्य राज्यों में छोटे-छोटे खेल के मैदान होने पर भी नक्शा पास किया जा रहा है, इसीलिए यूपी में भी 1000 वर्ग मीटर भूमि होने पर भी नक्शा पास करने का प्रावधान किया जा रहा है।