रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 12 स्टाफ को चेतावनी दी गई है। इन सभी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हुए निरीक्षण की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई। यह निरीक्षण 21 से 25 मार्च तक हुए थे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कसरावां की सहायक अध्यापक स्मिता यादव, गंगागंज के सहायक अध्यापक वीरेंद्र बहादुर सिंह और भोजपुर की सहायक अध्यापक रुचि देवी निरीक्षण में अनुपस्थित मिली।
इसके अलावा शिक्षामित्रों में चुरुवा के विकास त्रिवेदी, आलमपुर के धर्मराज यादव, सादीपुर कोटवा की मंशा देवी, छतैया की महजबीन, परसीपुर के रामधनी, भोजपुर की सरिता शाक्य, राजापुर की मंशा देवी, अनुदेशकों में नीमटीकर की सीमा कुमारी, टिकरा की शिखा देवी भी गैरहाजिर पाई गईं। बीएसए ने बताया कि ये सभी लोग बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर सभी को चेतावनी जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।