मथुरा। एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए नामांकन शुरू हो गया है। विद्यालयों में नवीन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने कहा कि गत सत्र से 20 फीसदी अधिक नामांकन इस बार बढ़ाएं। इसके साथ ही बीएसए ने 1287 परिषदीय विद्यालयों को 5 मई तक प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकन करने का आदेश भी दिया है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। परिषदीय विद्यालयों में अमूमन परीक्षाओं के बाद शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया जुलाई तक चलती रहती है। विगत कुछ वर्षों से डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं में बच्चों व अभिभावकों का आधार अनिवार्य होने के कारण शिक्षक आधार के विवरण के अनुसार ही बच्चों का प्रवेश करते हैं, जिससे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के वक्त कोई परेशानी न आए।
प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम में ही बीएसए सुनील दत्त द्वारा नोटिस जारी कर 1287 विद्यालयों की सूची जारी की गई है, जिनमें नवीन नामांकन 10 से कम है और गत शैक्षिक वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक नामांकन का लक्ष्य दिया है। 5 मई तक लक्ष्य हासिल न करने वाले विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के भी आदेश दिए है।