29 April 2025

यूपी के छह आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवारको 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं । संयुक्ता समादार को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन के साथ अल्पसंख्यक कल्याण का प्रभार दिया है।


ये भी पढ़ें - समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें

ये भी पढ़ें - जनपद के भीतर BEO के बदले विकास खण्ड

दिव्य प्रकाश गिरी विशेष सचिव आबकारी से विशेष सचिव नमामि गंगे बनाए गए हैं। देवेंद्र कुमार कुशवाहा विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा से विशेष सचिव आबकारी, रजनीश चंद्र विशेष सचिव समाज कल्याण से विशेष सचिव ग्राम्य विकास, राजेंद्र सिंह विशेष सचिव ग्राम्य विकास से विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग और पूजा यादव प्रतीक्षारत से सचिव उत्तर प्रदेश भवन कल्याण बोर्ड बनाई गई हैं।