29 April 2025

परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 तक, बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर बढ़ाई आवेदन तिथि

 


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं आवेदन के बाद प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा करने की भी तिथि दो मई तक बढ़ा दी है।



बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत हाल ही में रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 अप्रैल तक बढ़ाई थी। परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने कहा है कि कुछ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही नहीं पूरी की जा सकी है। इसे देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अप्रैल तक और आवेदन पत्र जमा करने की तिथि दो मई तक बढ़ा दी है। इससे शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी।