29 April 2025

43 परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को बांटे टैबलेट

 

शाहगढ़ (अमेठी)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगढ़ परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 43 अध्यापकों को टैबलेट वितरित किए।




 खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को शिक्षा को आधुनिक तकनीक के साथ गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई छात्रों के लिए सरल और रोचक बनती है, इसलिए शिक्षण कार्य में तकनीकी उपकरणों का बेहतर उपयोग करें। इस मौके पर विनोद उपाध्याय, नीतीश कुमार मौर्य, शशांक शुक्ला, रमाशंकर तिवारी, अशोक कुमार कश्यप और राम कुमार यादव आदि मौजूद रहे