11 April 2025

अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु यह दस्तावेज होंगे जमा

 बिंदु 7 -ऑनलाइन आवेदन में अंकित निवास के अनुसार यहां निवास प्रमाणपत्र मांगा गया है जो कि किसी भी जनपद में नहीं मांगा गया।


रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने पर जो प्रिंट निकलता है उसमें तो पत्र व्यवहार का पता लिखा है इसका निवास कहाँ से लाएं🤔🤔


सूचना

अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण शैक्षिक सत्र 2024-25 में सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिन्ट-आउट के साथ जमा किये जाने वाले आवश्यक पत्रजात 02 सेट में स्व प्रमाणित प्रति के साथ पत्रावली के ऊपर क्रमवार संलग्नक का उल्लेख करते हुए अन्तिम तिथि दिनांक 15.04.2025 तक सम्बन्धित शिक्षक द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर में सम्बन्धित पटल सहायक के पास स्वयं जमा किये जायेंगे।


1. ऑनलाइन आवेदन पत्र


2. प्रथम नियुक्ति पत्र


3. प्रथम कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र


4. कार्यरत जनपद में कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाण पत्र


5. पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाण पत्र


6. ऑनलाइन आवेदन में अंकित किये गये कार्यरत विषय से सम्बन्धित साक्ष्य


7. जन्म तिथि से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र


8. निवास प्रमाण पत्र (ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित निवास के अनुसार)


9. पदोन्नति आदेश (यदि हुआ हो तो)


10. यदि माननीय न्यायालय के समक्ष सेवा से सम्बन्धित कोई कोर्ट केस किया गया हो तो उससे सम्बन्धित याचिका संख्या तथा साक्ष्य


11. यदि विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही हुई हो तो सक्षम साक्ष्य (यथा निलम्बन / सेवा बहाली)


12. ई सर्विस बुक


13. ऑनलाइन आवेदन में भरे गये फोटोयुक्त पहचान पत्र का साक्ष्य




🤔