प्रयागराज। कम नामांकन और ड्राप बॉक्स न खाली होने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। धनूपुर विकासखंड के 10 स्कूलों के सम्पूर्ण स्टाफ की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के लिए खंड शिक्षाधिकारी ने आख्या बीएसए को भेजी है।
ये भी पढ़ें - बीएसए के लेनदेन की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो हो सकते हैं बड़े खुलासे !
ये भी पढ़ें - सरकारी शिक्षक ने पहलगाम हमले के मृतकों की डाली गलत सूची, विरोध पर बोला- ज्यादा देशभक्त मत बन; BSA ने बैठाई जांच
विगत शैक्षिक सत्र और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में हुए बच्चों के नामांकन में गैप (कम नामांकन) के सम्बन्ध में बार-बार अवगत कराने के बावजूद कार्य में रुचि न लेने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धनूपुर शैलपति यादव ने सभी विद्यालयों के पूरे स्टाफ का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की है।