29 April 2025

नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड प्रशिक्षितों ने घेरा बेसिक निदेशालय

 । प्रदेश में 7 साल से नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी न होने से नाराज डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षितों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। उन्होंने जल्द से जल्द नई भर्ती न जारी करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।



विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवाओं से मुलाकात कर जल्द सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा व बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने प्रशिक्षितों से वार्ता की। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि विभाग युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है। उन्होंने


भरोसा दिया कि 2-3 महीने में नई शिक्षक भर्ती को लेकर सकारात्मक समाचार मिलेगा।


बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि विभाग युवाओं के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। विशु यादव ने कहा कि अगर बेसिक शिक्षा विभाग जल्द इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो हम युवा पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे।