02 April 2025

म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल

 *म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल*


_इस बार म्यूच्यूअल ट्रांसफर में जिले के अंदर और जिले के बाहर स्कूल से स्कूल ट्रांसफर में सेवावधि की कोई शर्त नहीं रखी गयी है।_



 _अतः ऐसे सभी शिक्षक साथी जो अगले एक या दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले हों ,वे किसी शिक्षक से म्यूच्यूअल लेकर उसका भला करने के साथ साथ कुछ पुण्य भी कमा सकते हैं उसके परिवार से।`_ 


 _अतः म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करें ,किसी भी paid वेबसाइट पर कोई भरोसा न करें,स्वयं म्यूच्यूअल सर्च करें, सोशल मीडिया पर प्रयास करने के साथ-साथ थोड़ा धरातलीय प्रयास भी अपने मित्रों के साथ मिलकर करें।_