19 मई से करें इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए अर्ह छात्र-छात्राओं 19 मई से दस जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हाईस्कूल में एक विषय में फेल 2,81,473 विद्यार्थी इम्प्रूवमेंट परीक्षा देकर अंक बढ़वा सकते हैं, जबकि दो विषय में फेल 291 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट तथा कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए शुल्क 256.50 निर्धारित है।
वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपये निर्धारित है। परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से यूपी बोर्ड के मानक मद में ऑनलाइन शुल्क की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति हार्डकॉपी के साथ 13 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत सिंह के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के
जून के पहले सप्ताह से अंकपत्र मिलने की उम्मीद
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को जून के पहले सप्ताह से अंकपत्र मिलने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में अंकपत्र पहुंचने लगे हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 23 जिलों में इंटर के और हाईस्कूल के 15 जिलों के प्रमाणपत्र शुक्रवार तक पहुंच गए थे। प्रयागराज जिले के प्रमाणपत्र आना बाकी है। बोर्ड कर्मचारी शुक्रवार अंकपत्रों के बंडल तैयार करने में लगे हैं।
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा का कहना है कि परीक्षार्थियों की क्रॉस लिस्ट और कुछ जिलों के प्रमाणपत्र अभी नहीं मिले हैं। इनके मिलने के बाद संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों कार्यालय को प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा।
लिखित तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन)
इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में उत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहें तो अनुत्तीर्ण तथा उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी।