04 May 2025

अध्ययन में हुआ खुलासा, पढ़ाई का दबाव भी दे रहा बच्चों को पेट दर्द


39.3% बच्चों में मिला तनाव और 22.3% में शैक्षणिक दबाव था सबसे बड़ी वजह



लखनऊ। बच्चों पर पढ़ाई का बढ़ता बोझ उनके पेट दर्द की वजह भी बन रहा है। संजय गांधी पीजीआई में हुए अध्ययन में यह निष्कर्ष सामने आया है। इसके मुताबिक 39.3% बच्चों में पेट दर्द की वजह तनाव था और 22.3 फीसदी में तनाव की वजह पढ़ाई का दबाव था। अध्ययन जेजी ओपन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।


पीजीआई के पीडियाट्रिक - गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में यह - अध्ययन हुआ है। डॉ. जयेंद्र सीतारामन, डॉ. उज्जल पोद्दार, डॉ.

अंशु श्रीवास्तव, डॉ. मोइनाक सेन शर्मा और डॉ. सुरेंद्र कुमार याच्छा ने यह अध्ययन किया है। इसमें अप्रैल 2018 से मार्च 2020 के दौरान पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में आए 3,973 बच्चों को शामिल किया गया। इन बच्चों में से 479 में पेट दर्द की समस्या थी। चार से 18

साल तक के इन बच्चों की औसत आयु 12.3 वर्ष थी। इनमें से 60 फीसदी बालक और 40 फीसदी बालिकाएं थीं। इन बच्चों विस्तृत जांच की गई। 83.7 फीसदी बच्चों का अल्ट्रासाउंड भी किया गया, लेकिन दर्द की कोई विशेष वजह सामने नहीं आई।



जानें बच्चों में तनाव की अन्य वजह

अध्ययन के दौरान 39.3 बच्चों में तनाव की वजह से पेट दर्द था। इनमें सबसे ज्यादा 22.3 फीसदी मामले पढ़ाई के तनाव के थे। इनके अलावा 6.8 फीसदी मामले अभिभावकों के दबाव, 4.1 फीसदी भाई-बहन के प्रदर्शन और 2.1 फीसदी सहपाठियों की छेड़छाड़ की वजह से भी था।