प्रयागराज। आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए सीडीओ हर्षिका सिंह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली के कनेक्शन के बारे में पूछा।
बताया गया कि जिले के 172 प्राथमिक विद्यालयों और 554 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। अफसरों ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और पूछा कि बिजली का कनेक्शन नहीं था तो अब तक प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा गया। तत्काल प्रभाव से सभी जगह कनेक्शन कराएं। साथ ही डिजि शक्ति योजना की भी समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित करने हैं। सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को सोमवार को बैठक के लिए बुलाया गया है।