16 May 2025

एक जून को दो पालियों में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

 


प्रतापगढ़। जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 केंद्रों पर किया जाएगा। एक जून को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 5,057 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर प्रतिबंध रहेगा।



कैंप कार्यालय सभागार में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। पीबीपीजी कॉलेज सिटी प्रतापगढ़ के प्राचार्य प्रो. अमित श्रीवास्तव को परीक्षा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों और अधिकारियों से परीक्षा


को नकलविहीन संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान, पेयजल, पार्किंग, बिजली, वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर के साथ राउटर की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाए। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, केंद्र प्रतिनिधि और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त दूसरे किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं रहेगा।