लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चम्पेलन ग्रुप) वितरहित शिक्षकों को सरकार से मानदेय दिलाने व शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों के आदेश जारी करने को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। यह निर्णय संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की रविवार को शिक्षक भवन चारबाग लखनऊ में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सूर्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर मांगें रखी जाएंगी। न मांने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। संगठन शिक्षकों के निर्वाचन का कार्य जिलेवार पूरी मजबूती से लड़ेगा। संगठन प्रत्येक जिले व मंडल क्षेत्रों में बूथ स्तर की मजूबत मतदाता बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। समिति जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में ब्लाक स्तर की बैठकें कर चुनाव मजबूती से लड़ेंगे। बैठक में संघ की सदस्यता प्रक्रिया का समय-समय पर समीक्षा करेंगे।
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा देने की मांग सरकार ने मान ली है। तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण और नियमित शिक्षकों को इंटरडिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर की मुद्दत प्रमुखता से रखा जाएगा। इसमें बलरामपुर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, अलीगढ़, सुल्तानपुर, आरएचएस से चुनाव लड़ने के लिए सदस्यता समिति नामित की गई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।