27 October 2025

अब 10वीं-12वीं के फार्म में 31 तक करें बदलाव

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण को 31 अक्तूबर तक वेबसाइट upmsp.edu.in खुली रहेगी। 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र में त्रुटि न हो, इसके लिए बोर्ड ने त्रुटि संशोधन समयसीमा 31 अक्तूबर कर दी है। जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता का पूर्ण नाम संशोधन एवं छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट/रिस्टोर के संशोधन संबंधी प्रकरण प्रधानाचार्य आवश्यक प्रपत्रों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 31 अक्तूबर तक प्रस्तुत कर दें। तय अवधि के बाद संशोधन के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।