सीनियर रेजिडेंट समेत 294 पदों पर फॉर्म भरें
राजकीय मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, चंडीगढ़ ने 294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां सीनियर रेजिडेंट, मेडिकल ऑफिसर, डिमॉन्स्ट्रेटर और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर 2025 है।
सीनियर रेजिडेंट पद : 204
योग्यता
●एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। भारतीय चिकित्सा परिषद/ राज्य चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर्ड हो।
वेतनमान : 67,700 रुपये।
आयु सीमा:अधिकतम 45 वर्ष से कम ।
मेडिकल ऑफिसर, पद : 07
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री।
वेतनमान : 56,100 रुपये।
आयु सीमा:अधिकतम 37 वर्ष से कम ।
डिमॉन्स्ट्रेटर, पद : 51
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो।
वेतनमान : 53,100 रुपये।
आयु सीमा: अधिकतम 37 वर्ष से कम ।
जूनियर रेजिडेंट, पद : 32
योग्यता
● एमबीबीएस/ बीडीएस की डिग्री हो। भारतीय चिकित्सा परिषद/ राज्य चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर्ड हो।
●31 दिसंबर 2025 तक अपनी एक वर्षीय रोटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।
वेतनमान : 56,100 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष से कम।
आयु सीमा में छूट
●अधिकतम आयु में एसटी/एससी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन।
वेबसाइट : gmch.gov.in
.png)
