26 October 2025

इस जिले में दिनांक 27/10/2025 को त्यौहार सूर्यषष्टी व्रत के अवसर पर रहेगा अवकाश

 

जिलाधिकारी महोदय, कुशीनगर के अनुमति दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 के अनुपालन में लोक आस्था एवं हिन्दू धर्म के त्यौहार सूर्यषष्टी व्रत के अवसर पर दिनांक 27.10.2025 (दिन-सोमवार) को जनपद कुशीनगर के बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय/वित्त विहीन /सी०बी०एस०सी० / आई०सी०एस०सी० एवं अन्य बोर्ड के (नर्सरी से कक्षा 8वीं तक) विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही स्थानीय / कार्यकारी अवकाश के अन्तर्गत घोषित अवकाश दिनांक 28.10.2025 को भी विद्यालय बन्द रहेंगे।