परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन खाता के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि जनपद के कतिपय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना वेतन खाता किसी अन्य ब्रान्च में परिवर्तित करावने के उपरान्त इस कार्यालय को सूचित नहीं किया जा रहा है जिसके कारण डी०डी०ओ० पोर्टल पर सम्बन्धित की आई०एफ०सी० अद्यतन न होने के कारण वेतन भुगतान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
अतः अपने-अपने ब्लॉक से सम्बन्धित परिषदीय कार्मिको को उक्तानुसार सूचित करने के साथ साथ जिन कार्मिको द्वारा बैंक मर्जर / किसी अन्य कारणों से यदि वेतन खाते को किसी अन्य ब्रान्च में परिवर्तित कराया गया है तो नवीनतम बैंक पासबुक/चेक बुक इस कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें। अन्यथा की स्थिति में वेतन भुगतान किया जाना सम्भव नहीं है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
