26 October 2025

संभावना : देश में अगले सप्ताह से होगा एसआईआर, चुनावी राज्यों से हो सकती है शुरुआत

 

चुनाव आयोग अगले सप्ताह से देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण शुरू कर सकता है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पहले चरण में 10 से 15 राज्यों से इसकी शुरुआत हो सकती है। इनमें वे राज्य शामिल हैं, जहां अगले साल चुनाव हैं।



चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, वर्ष 2026 में पांच राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि एसआईआर की प्रक्रिया पहले इन्हीं राज्यों से शुरू होगी। आयोग अगले सप्ताह के मध्य तक प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर सकता है।


आयोग उन राज्यों में मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया नहीं करेगा जहां स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं या पहले से प्रस्तावित हैं। आयोग ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि स्थानीय मशीनरी निकाय या स्थानीय चुनावों में व्यस्त रहेगी, इस कारण वो एसआईआर पर ध्यान नहीं दे पाएगी। ऐसे राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया दूसरे चरणों के तहत पूरी की जाएगी।


आयोग ने की पूरी तैयारी : आयोग दो बार राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर एसआईआर लागू करने पर मंथन कर चुका है। इससे पहले ही कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने आखिरी एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी मतदाता सूची को प्रकाशित भी कर दिया है। अब राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रही प्रक्रिया के तहत पूरी सूची का नए सिरे से मूल्यांकन होगा।


यहां हुआ पुनरीक्षण : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद वर्ष 2008 की मतदाता सूची प्रकाशित है। उत्तराखंड में ये 2006 में हुई थी। इसी के बाद तैयार मतदाता सूची को निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इसे नए तरीके से संशोधित किया जाएगा।