परिषदीय स्कूल के बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और एजुकेट गर्ल्स के बीच 11 सितम्बर 2025 से एक साल के लिए गैर-वित्तीय समझौता हुआ है।
इसके तहत संस्था की ओर से कक्षा तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं को ज्ञान का पिटारा टूल्स (रेमेडियल लर्निंग किट) के माध्यम से अंग्रेजी, हिंदी, गणित विषय में शिक्षण के लिए कार्य पुस्तिका एवं सामग्रियां उपलब्ध करायी जाएगी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के जीवन कौशल के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। कक्षा छह से आठ तक की रेमेडियल लर्निंग के लिए पायलट किया जाएगा। स्कूल न आने वाले एवं ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं के विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव में सहयोग प्रदान करने के साथ कुल 14,613 विद्यालयों में एसएमसी एवं एसएसी चार्ट वितरित किए जाएंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के क्षमता संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों कराई जाएंगी।

