लखनऊ। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने शनिवार को कहा कि यूपीएस योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है। 24 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों में 97 फीसदी ने इसे अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने 25 नवंबर को दिल्ली चलने का आह्ववान करते हुए कहा कि टीईटी समाप्त करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और निजीकरण के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विजय बंधु ने कहा कि सरकार बार-बार यूपीएस का समय बढ़ा रही है। इससे स्पष्ट है कि शिक्षकों, कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस दोनों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ओपीएस का भी विकल्प खोल दे तो सारी हकीकत सामने आ जाएगी। संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने शिक्षकों व कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि टीईटी को अनिवार्य करके शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है।
इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री एवं लेखपाल संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नर्सिंग एसोसिएशन के महामंत्री अशोक कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे, पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी नेता भारत सिंह यादव ने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की

