27 October 2025

हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी बनवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी



प्रतापगढ़, । इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में समीक्षा अधिकारी बनवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। लखनऊ के एक व्यक्ति की शिकायत पर एएसपी पूर्वी मामले की जांच कर रहे हैं। शासन के आदेश पर जांच शुरू होते ही कई पीड़ित सामने आ गए।



मामले में लखनऊ हुसैनपुर छिवापुर पजावा के प्रियेश कुमार सिंह ने शासन में शिकायत की कि पट्टी के गधियावां रघवापुर निवासी एक व्यक्ति ने उससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने के लिए 20.50 लाख रुपये ले ले लिया। मुख्य सचिव के आदेश पर एएसपी पूर्वी ने जांच शुरू की और प्रियेश कुमार सिंह को बयान के लिए बुलाया तो नसीराबाद रायबरेली के शैलेंद दुबे, रायबरेली के ही आकाश, जौनपुर गांधीनगर के जयप्रकाश मिश्र, जायस अमेठी के अभिषेक शर्मा सहित कई अन्य लोग एएसपी के पास पहुंच गए। इन लोगों ने बताया कि दो, तीन साल पहले सभी से तीन से आठ लाख रुपये लेकर आसपुर देवसरा के उक्त युवक ने उन्हें नियुक्ति पत्र तक दे दिया। कहा कि थाने से जांच के लिए फोन आएगा। अब उसने सभी के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। इन लोगों ने भी एएसपी को शिकायती पत्र दिया।


थाने पहुंचा आरोपी, दीवान से एसओ को दी धमकी: ठगी का आरोप लगने, लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी रविवार को गनर लेकर आसपुर देवसरा थाने पहुंच गया। उसने एसओ को कॉल किया लेकिन वह उससे मिलने नहीं आए। बाद में वापस जाते समय उसने दीवान से कहा कि दो घंटे तक इंतजार करने के बावजूद एसओ उससे मिले नहीं। वह इसकी शिकायत करेगा


..लखनऊ में दर्ज है केस, गनर लौटाने को लिखेंगे पत्र : शासन के आदेश पर ठगी के आरोप की जांच कर रहे एएसपी पूर्वी शैलेंद्रलाल ने बताया कि आसपुर देवसरा के आरोपी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज है। एक मामले में उसके खिलाफ आरोप पत्र भेजा गया है। अन्य की जांच की जा रही है। उसे शासन से स्वीकृत गनर हटाने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।


थानेदारों सहित कई पुलिस कर्मियों से करीबी रिश्ते

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी से आसपुर देवसरा थाने के पुलिसकर्मियों संग कई थानेदारों से भी करीबी रिश्ते रहे हैं। चर्चा के अनुसार आरोपी के घर रहने के दौरान कई पुलिसकर्मी उसके साथ बैठक करते रहे हैं।


● मुख्य सचिव का पत्र मिलने के बाद एएसपी पूर्वी ने शुरू की जांच

● शिकायतकर्ता लखनऊ के प्रियेश कुमार सिंह के साथ सामने आए कई पीड़ित