16 December 2025

कौशल विकास केंद्रों की जांच होगी

लखनऊ। उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से जिलों में संचालित कौशल विकास केंद्रों पर युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण मिले इसके लिए अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी मौके का मुआयना कर प्रशिक्षण की स्थिति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जो मिशन निदेशक पुलकित खरे को सौंपी जाएगी। उप्र कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार ने चित्रकूट व फतेहपुर जिलों के कौशल विकास केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं सहायक निदेशक एमके सिंह ने चंदौली व सोनभद्र जिलों का निरीक्षण किया। यहां पर लैब, प्रशिक्षणार्थियों के बैच और संसाधनों की जानकारी ली।



वहीं छात्रों से फीडबैक भी लिया गया। रोस्टर के अनुसार सभी अधिकारी जिलों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।


फिर रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।