16 December 2025

छात्राओं को गन्ने के खेत में खींचा, एक से किया रेप


लखीमपुर, । खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में सोमवार को कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को बाइक सवार तीन युवक गन्ने के खेत में खींच ले गए। पहले पुलिस को दोनों छात्राओं से रेप की सूचना मिली लेकिन बाद में एक छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में घटनास्थल से लेकर हाईवे व आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।



फरधान थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी 12वीं की छात्रा है। सोमवार सुबह छात्रा गांव की ही अपनी 16 वर्षीय सहेली के साथ घर से कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान युवकों ने उन्हें रोक लिया।


लखीमपुर-बेहजम रोड पर कैमासुर गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने दोनों छात्राओं को रोक लिया। बाइक सवार तीनों आरोपी इन छात्राओं को पड़कर सड़क किनारे गन्ने के खेत में खींच ले गए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। शुरुआत में पुलिस को दोनों छात्राओं से रेप की सूचना मिली थी। दोनों छात्राओं का मेडिकल भी कराया गया। हालांकि बाद में एक छात्रा से रेप की बात सामने आई है।


घटना के बाद से फरधान व नीमगांव थानों की फोर्स ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। एक नामजद समेत तीन पर केस है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कुशीनगर में बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम चार साल की अबोध बच्ची के साथ बगल के गांव निवासी किशोर ने दुष्कर्म किया। मिठाई का लालच देकर वह मासूम को गन्ने के खेत में ले गया था। गंभीर हालत में घर पहुंची बच्ची से घटना पता चलने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किशोर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी किशोर को अभिरक्षा में लिया है। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसेमेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार साल की बच्ची रविवार की शाम अपने दरवाजे पर थी, तभी बगल के गांव का एक किशोर पहुंचा और उसे मिठाई खिलाने का लालच देकर गन्ने के खेत में ले गया।