बेसिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का रिकॉर्ड होगा सावर्जनिक

बेसिक शिक्षा विभाग अब एक अनूठी पहल शुरू की है। अब वह परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन क्या पढ़ाया गया इसका रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की तैयारी में जुटा है। जिससे वह सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी कर सके। इतना ही नहीं अब परिषदीय विद्यालयों को ऑनलाइन पढ़ाई संचालित करने संबंधित एक गूगल फॉर्म भी भरना होगा।

गोरखपुर के बीएसए ने बताया कि जिले के बेसिक शिक्षकों ने भी इसे हाथों हाथ लेते हुए ऑनलाइन रिकॉर्ड मुहैया कराना शुरू कर दिया है