बीडीओ के खाली पदों पर भर्ती को लेकर बढ़ा विवाद, पीसीएस परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने की मांग


बीडीओ के खाली पदों पर भर्ती को लेकर बढ़ा विवाद, पीसीएस परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने की मांग।
प्रदेश में खंड विकास अधिकारी के खाली पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र सड़कों पर उतर आए हैं इस पर विवाद बढ़ गया है प्रतियोगियों का कहना है कि यह पद पीसीएस परीक्षा के आधार पर भरे जाएं। प्रतिनियुक्ति के आधार पर बीडीओ के रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका है। इस प्रकार शासन प्रतियोगी छात्रों के अधिकारों का हनन कर रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने सीएम को हजारों की संख्या में ट्वीट कर मांग की कि यह पद पीसीएस परीक्षा के आधार पर ही भरें जाएं।