आने वाला 12 अक्टूबर यूपी के शिक्षामित्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन साबित हो सकता है, देखें आखिर क्या है मामला


           एक बार फिर भोला शुक्ला के द्वारा 124 मैटर पर डाली गईं रिट याचिका आश्चर्यजनक तरीके से सुनवाई के लिए 12अक्टूवर को  ट्रिपल बेंच में लग चुकी है.
*इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 
👉अब की बार सिर्फ एमएचआरडी(शिक्षा मंत्रालय) को ही पार्टी बनाया गया है, जिसके अनुमति से ही 124000 शिक्षामित्रों को सेवारत बीटीसी प्रशिक्षण करवाया गया था और इस ट्रिपल बेंच में जस्टिस यूयू ललित जी स्वयं मौजूद रहेंगे,जैसा कि आप को ज्ञात होगा कि, इनके द्वारा हमारे पक्ष में 21 मई को ही एक आर्डर किया जा चुका है.
वर्तमान परिस्थिति में शिक्षामित्रों का मैटर दूसरी बार ट्रिपल बेंच में सुना जाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण विषय हो गया है,
जो कि एक शुभ संकेत है
इसलिए आने वाला 12 अक्टूबर शिक्षामित्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन साबित हो सकता है.