07 February 2021

बेसिक शिक्षकों ने भी मांगी जीआईसी प्रधानाचार्य की अर्हता



प्रयागराज। पीसीएस-2021 के जारी किए गए विज्ञापन में जीआईसी प्रधानाचार्य की भर्ती के लिए हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों या उससे ऊपर तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव मांगा गया है। अब बेसिक शिक्षकों ने आयोग से मांग की है कि उन्हें भी भर्ती के लिए अर्ह माना जाए।
उनका तर्क है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी तमाम नेट/जेआरएफ, पीएचडी, एमएसी, एमटेक योग्यताधारी पढ़ा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी तीन या इससे अधिक वर्षों का अनुभव होने की स्थिति में भर्ती के लिए अर्ह माना जाए।