बेसिक शिक्षा: मंडल के दो हजार से ज्यादा शिक्षक व कर्मचारियों का रुकेगा वेतन

बांदा : चित्रकूटधाम मंडल में तैनात शिक्षक व कर्मचारियों ने कई बार की चेतावनी के बावजूद अपने शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं कराए हैं। इससे खफा बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसे आदेशों की अवहेलना मानते हुए लापरवाह शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। चारों जनपदों में ऐसे करीब दो हजार शिक्षक और कर्मचारी हैं


बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल अपने सभी शैक्षिक अभिलेख अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मानव संपदा पोर्टल पर लागिन करके शिक्षकों को खुद अपने अभिलेख सम्मिलित करने हैं। दो सितंबर 2019 से यह क्रम चल रहा है। लगातार चेतावनी व सख्ती की जा रही है, पर अभी तक मंडल में करीब 16 हजार शिक्षक, कर्मचारियों में 20 फीसद ने अपने अभिलेख अपलोड नहीं किए हैं। अब सरकार इसे लेकर सख्त हो गई है। अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षक कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 20 फीसद से ज्यादा शिक्षकों व कर्मियों ने अभी तक शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं किए हैं। जबकि मानव संवदा पोर्टल पर खुद लागिन करते हुए यह कार्य आसानी से किया जा सकता है। आदेशों का अनुपालन न किया जाना शासन के आदेशों की अवहेलना तथा कर्मियों का आचरण संदेहास्पद प्रतीत होता है। उन्होंने कहा है कि जिन शिक्षक व कर्मियों ने हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन व बीएड की मार्कशीट, हाईस्कूल, इंटर मीडिएट, ग्रेजुएन, बीएड, बीडीसी प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। जब वह अपने शैक्षिक अभिलेख अपलोड करेंगे तभी उनका वेतन निकाला जाएगा।


---------------------

मंडल में शैक्षिक अभिलेख अपलोड करने की प्रगति

जनपद शिक्षक कर्मचारी अनुदेशक शिक्षा मित्र प्रगति

हमीरपुर 1393 1417 333 868 64 फीसद

महोबा 1162 1539 203 745 62 फीसद

बांदा 2271 2521 643 1812 66 फीसद

चित्रकूट 1502 2410 288 1362 65 फीसद

-----------------------

कहीं ये फर्जी डिग्री वाले तो नहीं

बांदा : मानव संपदा में अपने अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षक व कर्मचारी कहीं फर्जी डिग्री वाले तो नहीं हैं। इसकी भी चर्चाएं खूब हो रही हैं। पोर्टल में शैक्षिक अभिलेख अपलोड कराने का सरकार का मकसद भी यही है। फिलहाल जल्द ही इन शिक्षकों व कर्मचारियों का पूरा चिट्ठा सामाने आएगा।

-------------------------

-मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख अपलोड किया जाना अनिवार्य है। जिन शिक्षकों व कर्मचारियों ने अनुपालन नहीं किया है, उनका वेतन रोका जाएगा।

-रामपाल सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी