शिक्षकों के समय से स्कूल न पहुंचने पर, स्कूल में ग्राम प्रधान ने कराई प्रार्थना, हंगामा


नौगढ़: विकासखंड की गोड्टुटवा प्राथमिक विद्यालय में सुबह 9:00 बजे तक शिक्षक नहीं पहुंचे जिसके बाद स्कूल पहुंचे प्रधान ने बच्चों की प्रार्थना कराईं । वहीं शिक्षकों के आने के बाद अभिभावकों ने हंगामा किया। विकास खंड नवगढ़ में बच्चों की विद्यालय पहुंचने के बाद शिक्षक की ना आने से नाराज प्रधान प्राथमिक विद्यालय गोड्टुटवा पहुंच गए। यही नहीं स्वयं ही बच्चों को पंक्ति बंद कराकर पीटी व प्रार्थना कराई।


बच्चों ने शिक्षकों के समय से विद्यालय ना आने में प्रार्थना इत्यादि ना कराए जाने की बात प्रधान से कहीं। हालांकि थोड़ी देर बाद हेड मास्टर समेत सहायक अध्यापक स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने हंगामा किया। अभिभावकों व बच्चों का आरोप है कि यहां के शिक्षक नहीं आते हैं।