डॉ शेफाली सिह भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादावाद जी आपको यह पता नही है शिक्षामित्र शव्द औऱ पद का सृजन किसने किया था आपको अवगत करता हूँ भाजपा पार्टी तत्कालीन प्रधान मंत्री अटलविहारी जी व उ0प्र0के मुख्यमंत्री स्व0 मा0 कल्याण सिंह जी ने शिक्षामित्रों की भर्ती प्रक्रिया का सुभारम्भ किया था।जिसको सम्मान से जीने का हक सपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने सहायक अध्यापक बनाकर दिया था आपकीं सरकार ने कोर्ट को ढाल बनाकर 40000 रुपये से घटाकर 10000 रुपये कर बधुआ मजदूर बनाकर छोड़ दिया है शिक्षामित्रों की योग्यता पर आपने जो गन्दी व भद्दी टिप्पणी की है उसमें आपकीं सरकार व तत्कालीन प्रधान मंत्री स्व0 श्री अटलबिहारी वाजपई जी व तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह जी की योग्यता पर भी सवाल खड़ा होता है जिन्होंने शिक्षामित्रों की भर्ती की है उ0प्र0में सरकार बनाने के लिए जारी किये गये संकल्प पत्र बनाने वाले नेताओं की योग्यता पर सवाल खड़ा होता है जिसमे सरकार बनने के 3 माह के अंदर शिक्षामित्रों की समस्याओ स्थाई हल करने की बात कही गई थी।
आपकीं सरकार भी बनी और कार्यकाल पूर्ण होने की ओर है आपकीं सरकार ने शिक्षामित्रों के कल्याण के लिए कुछ किया तो है नही उल्टे शिक्षामित्रों योग्यता पर आपके द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है उसकी उ0प्र0 का 172000 शिक्षामित्र व शिक्षक समाज घोर निंदा करता है।
आपकीं सरकार भी बनी और कार्यकाल पूर्ण होने की ओर है आपकीं सरकार ने शिक्षामित्रों के कल्याण के लिए कुछ किया तो है नही उल्टे शिक्षामित्रों योग्यता पर आपके द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है उसकी उ0प्र0 का 172000 शिक्षामित्र व शिक्षक समाज घोर निंदा करता है।
-------------------------------------------------------
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अलीगढ़
उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ