परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके छात्र, फिर क्या?

गोरखपुर में एसडीएम सुरेश राय ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन एवं शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। विद्यार्थियों से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम पूछा जिसे नहीं बता सके। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा।



एसडीएम ने सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय सीहापार की जांच की। कक्षा पांच और छह के विद्यार्थियों से माता-पिता का नाम पूछा। कक्षा सात के विद्यार्थियों से पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब न मिलने पर शिक्षकों से और ध्यान देने को कहा। नसीहत देते हुए कहा कि वे समय से विद्यालय पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान दें।


एसडीएम ने इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय टड़वा खुर्द और प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत का भी निरीक्षण किया। यहां कुछ विद्यार्थी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सके। एसडीएम ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान की भी जानकारी देने को कहा।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet