उच्च शिक्षा विभाग को मिले दो ई-गवर्नेंस पुरस्कार

लखनऊ : ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को दो पुरस्कार मिले हैं। डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट और आनलाइन एनओसी व एफिलिएशन सिस्टम के लिए 19वें सीएसआइ-एसआइजी (कंप्यूटर सोसाइटी आफ इंडिया-स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप) ई-गवर्नेंस अवार्डस 2021 के तहत मिलेगा। 



पुरस्कार वितरण 23 जनवरी को प्रयागराज में किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि विभाग ने डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट शुरू किया, लाइब्रेरी में 76709 ई-कंटेंट बेहद कम समय में अपलोड किए गए। उन्हें सात लाख से अधिक हिट्स मिले हैं। विभाग ने स्नातक व परास्नातक स्तरीय कालेजों को अनापत्ति प्रमाणपत्र व संबद्धता देने की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन कर दी है।