परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों अंकपत्रों का वितरण आज, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश जारी

गाजीपुर, । परिषदीय विद्यालयों और कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा-एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। इसे लेकर विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक कॉपियों का मूल्याकंन व अंकपत्र बनाने में जुटे रहे। बीएसए हेमंत राव ने इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिया है।



जनपद के 2269 परिषदीय व 14 कस्तूरबा विद्यालयों में तीन लाख 392 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। बीते दो वर्षो से कोरोना के कारण बिना परीक्षा के हीं छात्रों को प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष 2022 की परीक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी के साथ करायी गयी। बीएसए के निर्देश पर परीक्षा पूरी होने के बाद 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कर अंकपत्र भी सभी विद्यालयों की ओर से तैयार कर लिया गया है। 31 मार्च को परीक्षाफल घोषित कर सभी छात्रों को विद्यालय से अंकपत्र भी वितरित कर दिया जाएगा। इसमें कक्षा एक की मौखिक परीक्षा करायी गयी थी, जबकि कक्षा दो एवं तीन में 50-50 प्रतिशत की लिखित एवं मौखिक परीक्षा करायी गयी। वहीं कक्षा चार एवं पांच में 70 प्रतिशत लिखित एवं 30 प्रतिशत मौखिक परीक्षा, कक्षा छह से आठ तक में केवल लिखित परीक्षा करायी गयी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि सभी छात्रों के अंकपत्र तैयार कर लिए है। 31 मार्च को सभी विद्यालयों से अंक पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों व विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है।