बीएसए कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, BSA समेत 15 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण


फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सोमवार की सुबह 10:10 बजे बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। उनको बीएसए, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समेत 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।


कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था भी खराब मिली। अनुपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम सोमवार की सुबह 10:10 बजे बीएसए कार्यालय पहुंचे। उनको बीएसए लालजी यादव अपने कक्ष में नहीं मिले। डीएम ने कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर मंगा कर देखा तो उसमें कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। इस पर उन सभी को अनुपस्थित कर दिया। डीएम ने प्रत्येक कमरे में जाकर देखा और कर्मचारियों से उनके काम के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी का कार्यालय देखा तो वहां लेखाधिकारी और कुछ कर्मचारी नहीं थे। इसके बाद नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एमडीएम कार्यालय और सर्व शिक्षा अभियान
कार्यालय का निरीक्षण किया।




सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में डीसी और कर्मचारी काम कर रहे थे। डीएम को एमआईएम जितेंद्र सिंह गैरहाजिर मिले। बीएसार कार्यालय परिसर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा था। सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर डीएम ने कर्मचारियों से नाराजगी जताई। डीएम ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले बीएसए लालजी यादव, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक पंकज तिवारी, अरविंद कुमार, सुरेंद्र नाथ अवस्थी, गजेंद्र सिंह, चालक इशरत जगबहादुर सैनी, रामसेवक, लेखा विभाग में अवधेश सिंह चौहान, आशीष दीक्षित, सुभाष चंद्र गीतम, सरिता बाथम, नगर क्षेत्र कार्यालय में रहिमान खानम और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के डीसी एमआईएस जितेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है। दोबारा से इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कारवाई की चेतावनी दी। 
बीएसए लालजी यादव ने बताया कि उनकी बोर्ड परीक्षा में सचलदल में ड्यूटी लगी थी। वह सुबह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने गए थे।