14 March 2022

नवनियुक्त शिक्षकों को होली से पहले दें वेतन

वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में नवंबर माह में नियुक्त शिक्षकों को होली से पहले उनके रुके हुए वेतन के भुगतान के लिए कहा गया है। अपर शिक्षा निदेशक डॉ. अंजना गोयल की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आशय के निर्देश जारी किए गए हैं। नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बिना उनका वेतन रुका हुआ है। ऐसे में सभी से शपथ पत्र लेकर होली से पहले का वेतन जारी करने के निर्देश हैं।