बीएसए कार्यालय में लिपिक और शिक्षक के बीच हुई हाथापाई, जानें क्या है मामला


 चयन वेतनमान लगाने को लेकर हुई थी कहासुनी, कर्मियों ने शांत कराया
फर्रुखाबाद बीएसए कार्यालय में चयन वेतनमान न लगाने को लेकर शिक्षक और एक लिपिक में विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह देखकर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी व शिक्षकों ने दोनों लोगों को अलग कर विवाद शांत कराया।



चढ़पुर क्षेत्र एक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने चयन वेतनमान लगाने के लिए चार माह पूर्व आवेदन किया था। खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर ने जांच में कुछ कमी होने के कारण चयन वेतनमान लगाने की कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि बीते कुछ दिनों से शिक्षक बीएसए कार्यालय के एक लिपिक पर चयन वेतनमान लगाने का दबाव बनाने लगा।

सोमवार को उक्त शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचा और लिपिक के कक्ष में जाकर प वेतनमान लगाने की कार्रवाई पूरी कर पत्रावली बीएसए के पास भेजने की बात कही। लिपिक के मना करने पर शिक्षक ने गाली गलौज शुरू कर दी।

इस पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई हो-हल्ला सुनकर मौक पर पहुंचे कर्मचारियों ने दोनों को अलग-अलग कर मामला शांत किया। बीएमए लालजी यादव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है।