16 March 2022

प्रधानाचार्य भर्ती में आफलाइन सूची मंजूर नहीं

प्रयागराज : आठ साल बाद वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में साक्षात्कार शुरू हो चुका है। इस साक्षात्कार में अधियाचित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को भी सम्मिलित होना है, लेकिन कुछ जिला विद्यालय निरीक्षकों ने दो वरिष्ठतम शिक्षकों की सूची आफलाइन भेजी है।


चयन बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि वरिष्ठतम शिक्षकों से संबंधित कोई नाम, सूचना व अभिलेख आफलाइन कतई स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अंतिम अवसर देते हुए 16 मार्च तक आनलाइन सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।