महरौनी झांसी मंडल के सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक एसएन सिंह ने शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास और ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें कक्षा में पढ़ाकर ज्ञान परखा। ब्लॉक संसाधन केंद्र में संचालित (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दो कक्षों में संचालित मिला। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में अहम जानकारी ली।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित, एआरपी अजय कौशिक, राजीव श्रीवास्तव, हरिराम साहू राममोहन राजेश राजौरिया, संजीव तर्दया, अरुण तिवारी, धर्मेंद्र सोनी, जमील अहमद, पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र सेन, राहुल लक्षकार मौजूद रहे।