प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील के बर्तन धोते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाने क्या बोले BSA


 प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील के बर्तन धोते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाने क्या बोले BSA  


एक प्राइमरी primary स्कूल में मिड-डे मील खाने के लिए बर्तन धो रहे बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो रहा है. स्कूल में तैनात शिक्षक कक्षा में बैठकर बात करते नजर आ रहे हैं। हैंड-पिप पर खड़े होकर बर्तन धोना ग्रेनो के साकीपुर गांव में प्राइमरी स्कूल school में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मिड-डे मील के बर्तन भी धोने को मजबूर हैं. बच्चों का बर्तन धोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है। इसमें हैंडपप पर खड़े चार-पांच बच्चे बर्तन व अन्य चीजें साफ करते नजर आ रहे हैं. जबकि स्कूल school में तैनात शिक्षक Teacher कक्षा में बैठकर बात कर रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए दिन कई सरकारी स्कूलों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag इन मामलों पर संज्ञान नहीं ले रहा है.


गांव निवासी मनीष भाटी ने बताया कि एक तरफ सरकार बच्चों की पढ़ाई पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्कूलों में स्थिति अलग है. बच्चे बर्तन धो रहे हैं, ऐसे में शिक्षक Teacher व प्रशासनिक अधिकारी बेखबर रहते हैं।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बर्तन धोने का मामला संज्ञान में नहीं है. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक की सूचना के आधार पर जांच की जायेगी. साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।