चूल्हे से मिड डे मील बनवाने में प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी


फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने प्राथमिक विद्यालय पड़ाव शमसाबाद के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि एमडीएम के तहत छात्रों के लिए भोजन बनवाने के लिए गैस चूल्हा का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।



इसके बावजूद लकड़ी जलाकर चूल्हे पर भोजन बनवाने की शिकायत आ रही है। इस संबंध में तीन दिन में स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराए वहीं खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद को विद्यालय की जांच

करने का आदेश दिया है। बीएसए ने गुरुवार को राजेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर का निरीक्षण किया। उनको प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनेंद्र कुमार व शिक्षामित्र बृजराज सिंह शिक्षक डायरी प्रयोग करते नहीं मिले। खेलकूद किट को खरीद भी नहीं की गई। मल्टीपल हैंडबॉस टूटे मिले। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को जांच करने का आदेश दिया है। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनेंद्र कुमार और शिक्षामित्र बृजराज सिंह का मार्च का मानदेय रोक दिया है