रूहेलखंड यूनिवर्सिटी 16 अप्रैल तक जारी करेगा b.ed प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल


उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा रुहेलखंड विश्वविद्यालय तीन से चार दिनों में प्रवेश परीक्षा आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करेगा। कुछ संशोधनों के साथ ऑनलाइन परीक्षाफार्म का लाइव डेमो काफी हद तक सफल रहा।




शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार रुहेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की टीम की शासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए। शासन से निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी परखी। बुकलेट तैयार करने की जिम्मेदारी कोर ग्रुप को दी गई है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होना है। ऐसे में अब विवि के पास मात्र 4 दिन का वक्त बचा है। बुधवार को कुलसचिव और बीएड समन्वयक प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को तेज करने पर मंथन करते रहे।