बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए कल से करें आवेदन

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार 2020-21 के लिए कल यानी 16 अप्रैल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत अध्यापक प्रेरणा वेब पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट www.prenaup.in से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 



आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जून से 30 जून के बीच अभिलेखीय आधार पर सत्यापन होगा। इसके बाद आख्या भेजी जाएगी। एक जुलाई से 20 अगस्त के बीच राज्य चयन समिति द्वारा अर्ह आवेदकों के प्रार्थना पत्रों का मूल्यांकन एवं चयन की कार्यवाही होगी।