हाईस्कूल टर्म-2 बोर्ड परीक्षा आज से, 12वीं की कल से

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सोमवार से आईसीएसई और मंगलवार से सीबीएसई टर्म दो की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। दोनो ही परीक्षाओं में तकरीबन 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) स्कूलों में 25 अप्रैल सोमवार से टर्म दो की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। लखनऊ के 104 स्कूलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दसवीं का 25 अप्रैल और 12 वीं की 26 अप्रैल से परीक्षा शुरू हो रही है। पहले दिन सोमवार को 10वीं के छात्र इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक होगी। दस मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। काउंसिल के अनुसार अप्रैल में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो जून में खत्म हो जाएंगी। वहीं, जुलाई में परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षा पर एक नजर

परीक्षा केन्द्र 104

परीक्षार्थी 22000

दसवीं परीक्षा शुरू होगी 25 अप्रैल

दसवीं परीक्षा खत्म होगी 23 मई

बारहवीं परीक्षा शुरू होगी 26 अप्रैल

बारहवीं परीक्षा खत्म होगी 13 जून

इनका रखें ध्यान

● छात्र को परीक्षा केन्द्र में आधे घंटे पूर्व पहुंचना होगा

● प्रश्न पत्र में लिखे सवालों की संख्या के ही उत्तर दें

● मानक आंसर सीट के शीर्ष-पत्रक पर आपको अपने हस्ताक्षर रिक्त स्थान पर करने हैं

● टॉप-शीट पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), रोल नंबर-विषय साफ लिखें

● आंसर सीट पर केवल काले, नीले और बॉलपाइंट पेन का ही प्रयोग करें।

● प्रत्येक शीट पर दोनों तरफ लिखें, दाएं-बाएं दोनों तरफ मार्जिन छोड़ें।

● लिखावट-वर्तनी देखा जाएगा, फाउंटेन या बॉलपेन से लिखें।

● परीक्षा में साधारण कैलकूलेटर का प्रयोग करने की छूट है

● सभी अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर केन्द्र पर पहुंचें।