बीईओ ने किया निरीक्षण तो शिक्षक-शिक्षिकाओं की लापरवाही आई सामने


कन्नौज प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण में कई जगह खामियां मिल रहीं हैं। कुछ विद्यालयों में व्यवस्थाएं दुरुस्त भी है। बीईओ के निरीक्षण में पीएस सखोली बंद मिला। इस दौरान छह शिक्षक, दो शिक्षामित्र और दो अनुदेशक गैरहाजिर मिले






बीईओ डॉ. अविनाश दीक्षित ने बताया कि ब्लॉक सदर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल फगुहा में सहायक अध्यापक पूनम गैरहाजिर मिली। उमर्दा के प्राथमिक स्कूल सखौली में सुबह सात बजकर 55 मिनट पर ताला लटका मिला। गैसिंहपुर्वा प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक दिशा यादव और शिक्षामित्र रमा श्रीवास्तव कंपोजिट स्कूल डयोदा में अनुदेशक प्रीती त्रिपाठी और मोहित कुमार 18 अप्रैल में विद्यालय नहीं आ रहे हैं। प्राथमिक स्कूल हिम्मतपुर यूपीएस हरेईपुर प्राथमिक स्कूल हरेईपुर, उमर्दा, यूपीएस गपचरियापुर, पीएस विधाईपुर्वा का भी निरीक्षण हुआ। इसमें सभी लोग मौजूद मिले।

इसके अलावा वलनपुर के प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक अर्चना सिंह अनुपस्थित मिली चीईओ डॉ. दीक्षित ने बताया कि उसके बाद कंपोजिट स्कूल बेहरिन में निरीक्षण के बाद अध्यापकों के साथ मीटिंग हुई। शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक डायरी, पठन-पाठन, प्रेरणा पोर्टल पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं मिले हैं, उनका वेतन मानदेय आदि रोका जाएगा।